कुमार संगकारा, 117 रन
विविध
कुमार संगकारा, 117 रन
2 मार्च 2015 को 07:59 am बजे0
विश्व कप के शतकवीरों की सूची यहां पढ़ें. विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के 22वें लीग मैच में श्रीलंका के धांसू बल्लेबाज कुमार संगकारा (kumar sangakkara) ने 117 नाबाद रन बनाए. यह उनका लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 105 रन बनाए थे. कुमार संगकारा ने 81 गेंदों में 11 चौकों व दो छक्कों की मदद से यह रन बनाए. संगकारा ने 70 गेंद में शतक बनाया जो कि एकदिवसीय मैचों में उनका सबसे तेज शतक है. संगकारा व लाहिरू थिरिमाने ने दूसरे विकेट के लिए 212 रन जोड़े. मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया. कुमार संगकारा मैन आफ द मैच रहे.