काजरी
विविध
काजरी
2 फ़रवरी 2015 को 05:11 pm बजे0
सेंट्रल एरिड जोन रिसर्च इंस्टीटयूट या केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान काजरी की स्थापना 1952 में जोधपुर में की गई. पहले इसे रेगिस्तान वनरोपण अनुसंधान केंद्र के रूप में जाना जाता था. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य रेगिस्तान का विस्तार रोकना है. संस्थान इसके लिए विभिन्न उपायों की खोज करता है. हालांकि बीच के साल में संस्थान के खर्च तथा उपलब्धियों को लेकर विवाद उठता रहा है.