ओसीआई

विविध

ओसीआई

4 फ़रवरी 2015 को 04:23 pm बजे0

ओसीआई यानी ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया प्रवासी भारतीयों के लिए शुरू की गई योजना है. यह योजना सात जनवरी 2002 को हैदराबाद में चौथे प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के दौरान प्रधनमंत्री डा मनमोहन सिंह ने शुरू की थी. इस योजना के तहत विदेशी नागरिकता प्राप्त भारतीयों को आवेदन पर ओसीआई कार्ड दिया जाता है, जिससे उन्हें भारत आने के लिए वीजा व पुलिस सत्‍यापन की आवश्यकता नहीं होती है. इस ओसीआई कार्ड को प्रवासी भारतीयों का दोहरी नागरिकता देने के संबंध में पहला कदम माना गया. हालांकि यह भी तय है कि ओसीआई कार्ड धारक भारत में मताधिकार नहीं है तथा न ही वह किसी सार्वजनिक पद ले सकता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...