एलियन

विविध

एलियन

3 फ़रवरी 2015 को 11:58 am बजे0

एलियन यानी वे प्राणी-जंतु जो धरती से नहीं हों. दूसरी दुनिया से हों यहां दूसरी दुनिया से अभिप्राय सौरमंडल के किसी और ग्रह से है. एलियन को लेकर जितने मुहं उतनी बातें. कभी इनका उपग्रह देखे जाने की खबरें आती हैं, कभी इनके डीलडौल को लेकर काल्पनिक विवरण छपता है और एक दिन खंडन आ जाता है कि ऐसा कुछ नहीं. दरअसल यह शब्द अंग्रेजी भाषा से लिया गया है जिसका सीधा सा मतलब है ऐसा जो हमारे जैसा नहीं, विदेशी हो या फिर किसी दूसरी दुनिया का हो. इनके अस्तित्व का सवाल ब्रह्मांड में अन्य ग्रहों पर जीवों की उपस्थिति संबंधी सवाल से निकला है. इनका होना या न होना कुछ भी निश्चित नहीं है, कम से कम अभी तक तो. हां, हालीवुड में इनको लेकर कई मैन इन ब्लैक-1 (श्रृंखला) जैसी कई मजेदार व रोमांचक फिल्में बनी हैं. आमिर खान अभि​नीत ‘पीके’ फिल्म का मुख्य किरदार भी ऐसा ही एक एलियन है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...