एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम

एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम

विविध

एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम

1 अप्रैल 2017 को 09:54 pm बजे0

एंड्रायड आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग इस शब्द का मतलब नहीं जानते। दरअसल एंड्रायड एक आपरेटिंग सिस्टम है। जैसे कंप्यूटर को चलाने के लिए विंडोज आपरेटिंग सिस्टम होता है वैसे ही एंड्रायड स्मार्टफोन व टैबलैट आदि में काम आने वाला एक आपरेटिंग सिस्टम है. एंड्रायड ओएस लिनक्स आधारित है. इसका विकास गूगल की अगुवाई वाले ओपन हैंडसेट एलायंस ने किया. गूगल ने इस साफ्टवेयर की शुरुआत करने वाली कंपनी एंड्रायड इंक को 2005 में खरीद लिया था. 2007 के बाद विशेषकर 2010-11 में टैबलेट आदि के आने से इसका इस्तेमाल बढा. एंड्रायड ओएस की शुरुआत फरवरी 2011 में जिंजरब्रेड से हुई। उसके बाद आइसक्रीम सैंडविच, जैलीबीन, किटकैट, लालीपाप, माशैमेलो व नागेट (Nougat) वर्जन आ चुके हैं। नागेट इसका नवीनतम और सातवां संस्करण है जो कि 22 अगस्त 2016 को बाजार में आया। नेक्सस मोबाइल फोन में इसका पहली बार इस्तेमाल किया गया। अब तो मोबाइल व लैपटाप के साथ साथ स्मार्टवाच, टीवी तथा गाड़ियों में विभिन्न उपकरणों में एंड्रायड का इस्तेमाल किया जाता है।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...