ए डब्‍ल्‍यू फिलिप्‍स

विविध

ए डब्‍ल्‍यू फिलिप्‍स

5 फ़रवरी 2015 को 09:19 am बजे0

अर्थशास्‍त्री ए डब्‍ल्‍यू फिलिप्‍स (Alban William Housego “A. W.” “Bill” Phillips) का जन्‍म तो न्‍यूजीलैंड में हुआ लेकिन उनका अधिकांश अकदामिक करियर ब्रिटेन में बीता. फिलिप्‍स का संबंध फिलिप्‍स वक्र से भी है जो उन्‍होंने बेरोजगारी की दर व मुद्रास्‍फीति की दर के बीच संबंध बताने के लिए इस्‍तेमाल किया. फिलिप्‍स वक्र की परिभाषा के अनुसार बेरोजगारी की दर व मुद्रास्‍फीति की दर के बीच विपरीत संबंध होता है. उन्‍हें ब्रिटेन में आर्डरऑव द ब्रिटिश एम्‍पायर से सम्‍मानित किया गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...