इंग्लैंड ने की जीत के साथ शुरुआत

इंग्लैंड ने की जीत के साथ शुरुआत

विविध

इंग्लैंड ने की जीत के साथ शुरुआत

3 जून 2017 को 12:01 am बजे0

चैंपियंस ट्राफी के उद्घाटन यानी पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। ग्रुप ए के इस मुकाबले में ओवल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए। यह एकदिवसीय मैचों में उसका अब तक का उच्चतम स्कोर रहा। तमीम इकबाल ने शानदार 128 रन और मुशफिकुर रहीम ने 79 रन का योगदान किया। इंग्लैंड के लियाम पलंकेट ने 10 ओवर में 59 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश को पहला झटका जेसन राय के रूप में छह रन पर लगा। हालांकि इसके बाद जोए रूट व एलेक्स हेल्स ने कोई मौका नहीं दिया। रूट ने नाबाद 133 व हेल्स ने 95 रन बनाए। रही सही कसर इयोन मोर्गन ने नाबाद 75 रन बनाकर पूरी कर दी। इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में दो विकेट पर 308 रन बनाकर मैच जीत लिया। रूट मैन आफ द मैच रहे। यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्राफी का इतिहास

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...