आल आउट
विविध
आल आउट
13 फ़रवरी 2015 को 01:05 am बजे0
आल आउट (all out) : जब टीम के सभी बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो पूरी टीम आउट मानी जाती है. इसे आल आउट कहते हैं. कई बार कोई बल्लेबाज चोटिल या बीमार होने के कारण खेलने के नहीं उतर पाता तो बाकी खिलाडि़यों के आउट होने पर टीम को आउट माना जाता है.