आउटसोर्सिंग

विविध

आउटसोर्सिंग

12 फ़रवरी 2015 को 12:47 am बजे0

दुनिया में नित नये विचार आते रहते हैं. व्यापार की दुनिया के नवीनतम विचारों में से एक है आउटसोर्सिंग Outsourcing यानी किसी बाहरी व्यक्ति या कंपनी की सेवाएं उसी के यहां जाकर लेना. यानी अपनी कंपनी या संस्थान के अलावा किसी दूसरे से काम करवाना. अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक यह राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन चुका है. हमारे यहां भी भारतीय स्टेट बैंक के स्थाई कर्मचारी भी कुछ काम की आउटसोर्सिंग के विरोध में हडताल कर चुके हैं. दरअसल जैसे अमेरिका व ब्रिटेन के लोग चाहते हैं कि वहां की कंपनियां अपना काम वहीं पर स्थानीय लोगों से करवाएं वैसे ही स्टेट बैंक के कर्मचारी चाहते हैं कि बैंक का काम उसी के कर्मचारी करें. कंपनियां अपनी लागत में कटौती के लिए आउटसोर्सिंग करती हैं और अपना काम उन देशों या लोगों से करवाती हैं जहां यह सस्ते में हो.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...