अवस्फीति

विविध

अवस्फीति

2 फ़रवरी 2015 को 04:35 pm बजे0

अवस्फीति या मुद्रा संकुचन. बाजार में मुद्रा की कमी के कारण कीमतें, उत्पादन व कारोबार घट जाता है और बेरोजगारी बढती है. यही मुद्रा संकुचन की स्थिति है. अर्थशास्‍त्र में अवस्‍फीति का मतलब सामान व सेवाओं की आम कीमतों में गिरावट से भी लिया जाता है. मुद्रास्‍फीति जब शून्‍य (0) प्रतिशत से नीचे चली जाती है तो अवस्‍फीति की स्थिति पैदा होती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...