अतिमा श्रीवास्‍तव

विविध

अतिमा श्रीवास्‍तव

9 फ़रवरी 2015 को 01:01 am बजे0

अतिमा कवयित्री कीर्ति चौधरी व प्रसारक ओंकारनाथ श्रीवास्‍तव की बेटी है. साहित्‍य से उनका जन्‍मजात का रिश्‍ता रहा है. उनका जन्‍म 1961 में मुंबई में हुआ लेकिन आठ साल की उम्र से ही वह लंदन में रह रही हैं. उन्‍होंने यूनिवर्सिटी आफ ऐसेक्‍स से पढाई की और टेलीविजन के लिए संपादक व निर्देशक सहित कई पदों पर काम कर चुकी हैं. वह सिंगापुर, बुल्‍गारिया, सोल व मुंबई के विश्‍वविद्यालयों में राइटिंग रेजीडेंसी रह चुकी हैं. अतिमा के दो उपन्यास, ‘ट्रांसमिशन’ और ‘लुकिंग फोर माया’ प्रकाशित हो चुके हैं. उनकी कहानी ड्रेगंस इन ई8 तथा स्‍टेनले काफी चर्चित रही है. अतिमा ने डांसिंग इन द डार्क, लीजेंडरी विंडालू का स्‍क्रीनप्‍ले लिखा तो उनके नाटकों में व्‍हाय नाट लव, परफेक्‍ट मैच भी शामिल है. लंदन में रचनात्‍मक लेखन के बारे में पढाती हैं और लेखन भी करती हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...