Comfort zone

विविध

Comfort zone

7 फ़रवरी 2015 को 01:28 am बजे0

कंफर्ट जोन (comfort zone) से आशय आरामदायक स्थिति से होता है. यानी जिन हालात में आप खुद को आरामदायक पायें. जैसे भारतीय रिजर्व बैंक के लिए पांच-छह प्रतिशत की मुद्रास्‍फीति कंफर्ट जोन है. यानी अगर मुद्रास्‍फीति इस दायरे में रहे तो उसे कोई दिक्‍कत नहीं है. इसी तरह हम सभी कभी न कभी ऐसे हालात को अपना कंफर्ट जोन बना लेते हैं कि उससे निकलने से भी डर लगता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...