हैदराबाद सनराइजर्स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को हराया

नगर-डगर

हैदराबाद सनराइजर्स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को हराया

10 मई 2015 को 11:57 pm बजे0

आठवीं आईपीएल के 45वें मैच में हैदराबाद सनराइजर्स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को छह रन से हरा दिया. रायपुर में टास जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स की पारी की खासियत मोएजिस हेनरिक्‍स की पारी रही. हेनरिक्‍स ने 46 गेदों में एक चौके व पांच छक्‍कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए. उनके अलावा इओन मोर्गन ने 22 रन बनाए. हेनरिक्‍स ने विशेषकर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए और सनराइजर्स की पूरी टीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर 163 रन बना सकी. दिल्‍ली के नाथन कल्‍टर नाइल ने दो विकेट लिए. दिल्‍ली डेयर‍डेविल्‍स की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शुरुआती व अंतिम (डेथ) ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी की. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का स्‍कोर एक समय चार विकेट पर 66 रन था. हालांकि सलामी बल्‍लेबाज क्विंटन डीकाक ने 31 गेंद पर नौ चौकों व एक छक्‍के की मदद से 50 रन बनाए थे. इसके बाद कुछ विकेट अचानक गंवा देने के बाद वह दबाव में आ गई लेकिन उसके बाद केदार जाधव व सौरभ तिवारी ने पांचवे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. जाधव ने 34 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. तिवारी ने नाबाद 26 रन का योगदान किया. लेकिन कुल मिलाकर वे 20 ओवर में चार विकेट पर 157 रन ही बना पाए और मैच छह रन से हार गए. अंतिम ओवरों में धीमी बल्‍लेबाजी का खामियाजा दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को भुगतना पड़ा. करन शर्मा ने दो विकेट लिए. हेनरिक्‍स मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...