हिंदू शब्द

नगर-डगर

हिंदू शब्द

21 फ़रवरी 2015 को 06:38 am बजे0

यह रोचक है लेकिन तथ्य है कि हिंदू (hindu) मूलत फारसी भाषा का शब्द है जिसे पुराने जमाने में भारत के लिए इस्तेमाल किया जाता था. हिंदू का संस्कृत में मूल रूप था सिंधु. जिसका इस्तेमाल देश, समुद्र और नदी आदि कई अर्थों में हुआ है. फारसी में संस्कृत की स ध्वनि ह में बदल जाती है जैसे सप्ताह का हफ्ता हो जाता है और ध ध्वनि द में बदलती है. इस नियम से सिंधु का बना हिंदू. वैसे ईरान के प्राचीन पारसी संप्रदाय के ग्रंथ शातीर में हिंदू शब्द भारत देश के लिए इस्तेमाल हुआ है. तब हिंदू देश में रहने वाले को हिंदी या हिंदू कहते थे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...