हायर एंड फायर पालिसी
नगर-डगर
हायर एंड फायर पालिसी
2 फ़रवरी 2015 को 05:20 pm बजे0
कंपनियों या औद्योगिक घरानों द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार मजदूरों को काम पर रखने और निकाल देने का अधिकार. इसे ही हायर एंड फायर की नीति कहा जाता है. औद्योगिकीकरण या वैश्वीकरण के परवान चढने के साथ यह नीति भी तेजी से अंगीकार की गई है. सरकार, सरकारी कंपनियां व मजदूर संगठन जहां आमतौर पर इस नीति के खिलाफ हैं वहीं निजी कंपनियों का कहना है कि इसके जरिए वे अपनी उत्पादकता बढा सकती हैं.