हाथ का रिमोट

नगर-डगर

हाथ का रिमोट

3 फ़रवरी 2015 को 12:30 pm बजे0

रिमोट कंट्रोल का शाब्दिक अर्थ तो दूर से ही नियंत्रण है. हमारे जीवन में यह एक छोटा सा सिगरेटनुमा उपकरण होता है जो न हो तो हमारा जीवन कितना दूभर हो जाए इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. रिमोट कंट्रोल इन्फ़्रारेड किरणों के जरिए काम करता है. रिमोट कंट्रोल से निकलने वाली ये किरणें हमें दिखाई नहीं देतीं लेकिन सिस्टम यानी टीवी आदि उन्हें पकड़ लेता है. पहला रिमोट कंट्रोल 1950 में जेनिथ रेडियो कारपोरेशन ने बनाया जो टेलीविजन के लिए था. यानी पहले रिमोट केवल टेलीविजन के लिए ही आते थे पर अब तो टीवी, म्यूजिक सिस्टम, फ्रिज, एसी सहित तमाम उत्पादों के लिए रिमोट आने लगे हैं और इनके आकार व फीचर्स भी बहुत बदल गए हैं. कार, हेलीकाप्टर जैसे बहुत से खिलौने भी तो हम रिमोट से चलते हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...