
हवाई जहाज से दिखता है ऐसा नजारा
नगर-डगर
हवाई जहाज से दिखता है ऐसा नजारा
8 जुलाई 2018 को 06:13 pm बजे0
अपनी पहली हवाई यात्रा से पहले तथा पहली कुछ हवाई यात्राओं में हर कोई चाहता है कि उसे विंडो सीट यानी खिड़की के पास वाली सीट मिले। जिससे वह देख सके कि आखिर इतनी उंचाई से, यानी हवाई जहाज की खिड़की से आसमान व जमीन कैसी दिखती है। आम यात्री या वाणिज्यिक विमान औसतन की किस उंचाई पर उड़ता है। सामान्य तौर पर यह उंचाई तीस हजार से चालीस हजार फीट के बीच होती है। यात्री विमानों के इतनी अधिक उंचाई पर उड़ने के पीछे कई कारण है। एक तो यह कि इससे वे अपने गंतव्य को सबसे सीधा मार्ग ले सकते हैं। वे पृथ्वी के करीबी वायुमंडल में होने वाले मौसमी बदलावों से अप्रभावित रहते हैं। साथ ही अधिकतम गति के साथ विमान का अधिकमत माइलेज भी मिलता है।