स्टैग
नगर-डगर
स्टैग
8 फ़रवरी 2015 को 03:16 pm बजे0
शेयर बाजार में स्टैग (stag) उन लोगों को कहा जाता है जो कि कंपनियों के निर्गमों में पैसा लगाकर धन कमाते हैं. ये एक तरह से जुआ खेलते हैं और शेयर आवंटित होते ही उन्हें उंची कीमत पर बेचने की कोशिश करते हैं. दरअस स्टैग नई कंपनियों के निर्गमों में बड़ी संख्या में शेयरों के लिए आवेदन करते हैं. उन्हें उम्मीद रहती है कि जिन व्यक्तियों को शेयर नहीं मिलेंगे तो वे इन शेयरों को बढ़ते मूल्य पर खरीदने को तैयार हो जाएंगे. ये लोग केवल आवेदन पत्र की राशि भेजते हैं और शेयर आवंटित होते ही बेच देते हैं.