सूचना प्रौद्योगिकी

नगर-डगर

सूचना प्रौद्योगिकी

7 फ़रवरी 2015 को 08:38 pm बजे0

सूचना प्रौद्योगिकी यानी इन्‍फोरमेशन टेक्‍नालाजी या आईटी (IT) इन दिनों सबसे चर्चित शब्‍दों व क्षेत्र में से एक है. रोजगार हो या आम लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाली घटनाएं.. आईटी का जिक्र कहीं न कहीं आ ही जाता है. परिभाषिक तौर पर आईटी या सूचना प्रौद्योगिकी वृहद अवधारणा है. सूचना प्रक्रिया से जुड़े सारे पहलुओं को इसमें शामिल किया जाता है. इनमें कंप्‍यूटर हार्डवेयर व साफ्टवेयर से लेकर इंटरनेट, ब्रांडबैंड शामिल है. अब सूचना प्रणालियों, प्रोग्रामिंग या प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज व क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग को भी इसी में रखा जा रहा है. कुल मिलाकर आईटी किसी न किसी रूप से कंप्‍यूटर जैसे उपकरणों से जुड़ा मामला है. हमारे यहां आईटी क्षेत्र बहुत तेजी से विकास कर रहा है. आईटी को भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के प्रमुख उद्योगों में क्‍यों माना जाता है इसका अंदाजा इसी से लगाया ला सकता है कि 1990-91 में यह उद्योग 15 करोड़ डालर का था जो 2007-07 में 50 अरब डालर का हो गाया. बीते दस साल में देश का आईटी उद्योग 30 प्रतिशत की सालाना औसत दर से बढा है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...