सिंहस्थ कुंभ

नगर-डगर

सिंहस्थ कुंभ

4 फ़रवरी 2015 को 01:31 pm बजे0

सिंहस्थ कुंभ, कुंभ के चार मेलों में सबसे पवित्रतम माना जाता है. यह मध्यप्रदेश के उज्जैन में भरता है. मध्‍यप्रदेश का यह एकमात्र स्‍थान है जहां कुंभ का मेला लगता है. विशेष ग्रह स्थितियों के अनुसार कुंभ मेला का आयोजन होता है और यह ग्रह स्थिति प्रत्येक बारह साल में आती है, इसलिए उज्जैन में लगने वाले कुंभ को सिंहस्थ कहा जाता है. आगामी महाकुंभ या सिंहस्‍‍थ कुंभ 2016 में होगा.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...