सरफराज अहमद, 101 रन

नगर-डगर

सरफराज अहमद, 101 रन

16 मार्च 2015 को 04:06 am बजे0

विश्वकप में लगे शतकों की सूची यहां देखें. विश्वकप 2015 के 42वें लीग मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाजर सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली. सरफराज अहमद ने 124 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. वे इस मैच के मैन आफ द मैच भी रहे. यह सरफराज अहमद का पहल एकदिवसीय शतक रहा. यह पाकिस्तान के किसी विकेटकीपर बल्लेबाज का पहला शतक रहा. इस विश्वकप में पाकिस्तान के किसी बल्लेबाज का यह पहला शतक रहा. विश्वकप मैचों में इससे पहले पाकिस्तान की ओर से शतक 2007 के विश्वकप में इमरान नाजिर ने लगाया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 160 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने यह मैच सात विकेट से जीता और विश्वकप में अपनी जगह पक्की की.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...