समाचार एजेंसी

समाचार एजेंसी

नगर-डगर

समाचार एजेंसी

10 अप्रैल 2017 को 12:12 am बजे0

समाचार एजेंसी या संवाद समिति यानी पत्रकारों की ऐसी संस्था जो समाचार संकलन कर उन्‍हें अख़बारों, पत्रिकाओं, रेडियो, टेलीविज़न व इंटरनेट साइटों जैसे समाचार माध्‍यमों को उपलब्ध कराए। समाचार एजेंसी में अनेक पत्रकार काम करते हैं जो ख़बरें अपने मुख्यालय को भेजते हैं जहां से उन्‍हें संपादित कर जारी किया जाता है. समाचार एजेंसियां सरकारी, स्‍वतंत्र व निजी हर तरह की होती हैं. भारत की प्रमुख समाचार एजेंसियों में पीटीआई, यूएनआई, आईएएनएस, हिंदुस्तान समाचार है. इन्हें वायर भी कहते हैं।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...