शीत ऋतु
नगर-डगर
शीत ऋतु
10 फ़रवरी 2015 को 11:58 pm बजे0
शीत ऋतु भारत में दिसंबर, जनवरी व फरवरी के तीन महीनों के दौरान रहती है. इस दौरान भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है. हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीत लहरें इसका रूप है. घना कोहरा, सर्दी से ठिठुरते लोगों की परेशानी बढाता है और कई कई दिन सूरज बाबा के दर्शन नहीं होते. यह पृथ्वी के शीतोष्ण प्रदेशों की ही विशिष्टता है कि वहां हर साल तीन तीन महीने की चार ऋतुएं होती हैं.