विराट कोहली, 107 रन
नगर-डगर
विराट कोहली, 107 रन
15 फ़रवरी 2015 को 07:04 pm बजे0
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (virat kohli) ने क्रिकेट विश्वकप 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रचारित लीग मैच में 107 रन की शतकीय पारी खेली. इस सधी सी पारी में कोहली ने 126 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए. विश्वकप 2015 में यह किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक रहा और विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी पहला शतक है. इससे पहले भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर सचिन तेंदुलकर का 98 रन था जो उन्होंने 2003 में बनाया. कोहली ने 151 पारियों में यह 22 वां शतक जमाया और यह उपलब्धि सबसे कम पारियों में हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 213 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.