विक्की डोनर
नगर-डगर
विक्की डोनर
15 फ़रवरी 2015 को 07:17 am बजे0
विकी डोनर (vicky donor) शुक्राणु दान व बांझपन पर आधारित कहानी है. यह फिल्म अप्रैल 2012 में रीलिज हुई. इस फिल्म के जरिए जान अब्राहम ने निर्माता के रूप में अपनी पारी शुरू की. इसी तरह यह अंशुमान खुराना तथा यामी गौतम की भी पहली फिल्म थी. यामी ने इस फिल्म में बंगाली लड़की की भूमिका निभाई थी.फिल्म में अन्नू कपूर भी हैं. फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया.