लाइफबुक पी 772

नगर-डगर

लाइफबुक पी 772

4 फ़रवरी 2015 को 01:38 pm बजे0

लाइफबुक पी 772 जापानी कंपनी फुजित्सु का लैपटाप (नोटबुक) लाइफबुक पी 772 थर्ड जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर वाला है. इसकी स्क्रीन 12.1 ईंच की है. वजन 1.4 किलो है. कंपनी इसके दुनिया का पहला बे प्रोजेक्टर (world’s first bay projector) बताकर बेचती है. इसमें यूएसबी 3.0 है जिससे कहीं भी कभी चार्ज किया जा सकता है. इसमें वैकल्पिक 3जी/यूएमटीएस या 4जी/एलटीई की सुविधा है. कंपनी ने इसे अगस्त 2012 में भारतीय बाजार में पेश किया. तब इसका मूल्य 1,44,900 रुपये था. (अब मूल्य तथा उपलब्धता के बारे में कृपया कंपनी से संपर्क करें.)

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...