लाइफबुक एनएच 532

नगर-डगर

लाइफबुक एनएच 532

4 फ़रवरी 2015 को 01:47 pm बजे0

जापानी कंपनी फुजित्सु का लैपटाप लाइफबुक एनएच 532 थर्ड जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर वाला है. इसकी स्क्रीन 17.3 ईंच की है. इसमें फुल एचडीकैमरा जैसी विशेषताएं हैं. वैकल्पिक रूप से 3जी/यूएमटीएस कनेक्टिविटी है. कंपनी ने इसे अगस्त 2012 में भारतीय बाजार में पेश किया. तब इसका मूल्य 1,05,900 रुपये था. (अब मूल्य तथा उपलब्धता के बारे में कृपया कंपनी से संपर्क करें.)

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...