रोहित शर्मा, 137 रन
नगर-डगर
रोहित शर्मा, 137 रन
19 मार्च 2015 को 09:54 pm बजे0
क्रिकेट विश्वकप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली. विश्वकप के शतकवीरों की सूची यहां देखें. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 126 गेंद में 137 रन बनाए जिसमें 14 चौके व तीन छक्के शामिल है. रोहित शर्मा व सुरेश रैना ने चौथे विकेट के लिए 122 रन की बड़ी साझेदारी की. यह रोहित शर्मा का पहला विश्वकप शतक रहा. इसके साथ ही वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न पर दो शतक लगाने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज हो गए. उनसे पहले डेविड गावर व विव रिचर्डस ने यह उपलब्धि हासिल की थी. रोहित शर्मा मैन आफ द मैच रहे.