रेनो की एमपीवी लोजी बाजार में

नगर-डगर

रेनो की एमपीवी लोजी बाजार में

10 अप्रैल 2015 को 06:02 am बजे0

फ्रांस की प्रमुख वाहन कंपनी रेनो ( Renault ) ने अपना बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) लोजी (Lodgy ) नौ अप्रैल 2015 को भारतीय बाजार में पेश किया. नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इस वाहन को पेश करते हुए कंपनी ने उम्मीद जताई कि डस्टर की तरह लोजी भी उसके लिए मील का पत्थर साबित होगी. कंपनी डस्टर के बाद अपनी बिक्री बढाने के लिए ऐसे ही किसी नये वाहन से उम्मीदें रखे हुए हैं. कंपनी 2016 के आखिर तक बाजार में अपनी भागीदारी बढाकर पांच प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. जहां तक लोजी की कीमत का सवाल है तो कंपनी ने दो ईंजन प्रारूपों में कुल मिलाकर सात संस्करण पेश किए हैं. इनकी शुरुआती तात्कालिक कीमत दिल्ली शोरूम में 8.19 लाख रुपए है जो कि अधिकतम 11.79 लाख रुपए हो सकती है. उल्लेखनीय है कि देश के एमपीवी खंड में पहले ही टोयोटा की इनोवा, मारुति की अर्टिगा, होंडा की मोबिलियो व जीएम की इंजाय का दबदबा है जिनकी कीमत 5.99 लाख रुपए से 15.8 लाख रुपए है. रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ सुमित साहनी ने उम्मीद जताई कि लोजी भारत में कंपनी के लिए कारोबार वृद्धि के आगामी चरण की अगुवाई करेगी और एमपीवी खंड की नयी परिभाषा गढेगी. कंपनी की बाजार भागीदारी लगभग दो प्रतिशत है जिसे वह 2016 के आखिर तक पांच प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी का कहना है कि रेनो लाजी एक एमपीवी के समान स्पेस व सुविधायुक्त सेडान के परफाॅर्मेंस व आराम का मिला जुला रूप है. रेनो लाजी आठ सीटर है इसमें सीटों की तीन कतारें हैं. इसमें 2810 मिमी का व्हीलबेस है. कंपनी ने इसमें एर्गो-ड्राइव प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है. इसमें दो र्इंजन विकल्प हैं. अत्यधिक शक्तिशाली डीजल संस्करण के लिए विश्वसनीय व ईंधन सक्षम 1.5 लीटर डीसीआइ (कामन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन 110पीएस की अधिकतम शक्ति व 245 एनएम/1750 आरपीएम का पीक टार्क उत्पन्न करेगा. इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से संचालित होगा. यह ईंजन 19.98 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा. समान 1.5 लीटर डीसीआइ इंजन का वैकल्पिक संस्करण 85 पीएस की अधिकतम शक्ति तथा 200 एनएम/ 1900 आरपीएम का पीक टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है और 21.04 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा. रेनो लोजी की मुख्य बातें: Length 4498mm Width 1751mm Height 1697mm Wheelbase 2810mm Engine capacity 1461cc Configuration 4 cylinders, 2 valves per cylinder SOHC; Turbo VGT Power 110ps at 4000rpm Torque 245Nm at 1750rpm Kerb weight 1368kg Tyre size 185/65R15 Front suspension Independent McPherson strut with coil spring & anti roll bar Rear suspension Torsion beam Axle with coil springs, shock absorber & anti roll bar Boot volume 207 litres with 3 rows upright, 589 with 3 rd row tumbled, 759 with 3 rd row removed, 1861 with 3 rd row removed and 2 nd row tumbled Fuel tank volume 50 litres रेनो लोजी की कीमत: Variants Prices: Ex-Showroom, New Delhi Lodgy Std 85Ps 8.19 Lakhs Lodgy RxE 85Ps 8.99 Lakhs Lodgy RxL 85Ps 9.59 Lakhs Lodgy RxZ 85Ps 10.89 Lakhs Lodgy RxL 110Ps 10.09 Lakhs Lodgy RxZ 110Ps 8 seater 11.49 Lakhs Lodgy RxZ 110Ps 7 seater 11.79 Lakhs

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...