रेड बिल्डिंग व्हेयर द सन सेट्स

नगर-डगर

रेड बिल्डिंग व्हेयर द सन सेट्स

6 फ़रवरी 2015 को 12:24 am बजे0

रेड बिल्डिंग व्हेयर द सन सेट्स़ (Red Building Where the Sun Sets) अभिनेत्री रेवती द्वारा निर्देशित एक फिल्‍म है. यह एक ऐसी छोटे बच्चे की कहानी है जो अपने मां-बाप के झगड़ों की वजह से मानसिक तनाव का शिकार हो जाता है. इस फिल्म को 59वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में पारिवारिक मूल्यों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म श्रेणी में ये पुरस्कार मिला है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...