राइजिंग स्टार कलर्स

राइजिंग स्टार कलर्स

नगर-डगर

राइजिंग स्टार कलर्स

23 अप्रैल 2017 को 11:18 pm बजे0

राइजिंग स्टार कलर्स का नवोदित गायकों को मंच प्रदान करने का कार्यक्रम है। इसका पहला संस्करण चार फरवरी से 23 अप्रैल 2017 के बीच प्रसारित किया गया। आयोजकों के दावे के अनुसार यह देश का पहला ‘लाइव’ शो रहा। यानी इसमें एक मोबाइल एप ‘राइजिंग स्टार’ के जरिए वोटिंग की जा सकती है। पहले शो के फाइनल में पहुंचे गायकों में बैनेट दोसांज, विक्रमजीत सिंह, अंकिता कुंडू व मैथिली ठाकुर। हालांकि विक्रमजीत पहले बाहर हो गए। उसके बाद अंकिता कुंडू और फाइनल हुआ बैनेट व मैथिली के बीच। पहले शो के प्रस्तोता रहे मेइयांग चेंग व राघव जुआल। जबकि जज रहे शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर व दिलजीत दोसांज। फाइनल से पहले तक जज किसी भी प्रत्याशी को सात—सात प्रतिशत वोट दे सकते थे। अंतिम तीन फाइनलिस्ट में उन्हें एक—एक प्रतिशत वोट का अधिकार रहा। वहीं अंतिम दो यानी बैनेट व मैथिली के बीच फेसआॅफ में उन्हें वोट का अधिकार नहीं रहा। पंजाब के दोसांज कलां गांव के बैनेट दोसांज पहले राइजिंग स्टार बने। 20 लाख रुपये का नकद इनाम व विशेष फिल्म्स में गाने के मौका प्रदान किया गया। अनिल कपूर ने दोसांज को ट्राफी प्रदान की।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...