रक्षा खरीद प्रक्रिया आफसेट उपबंध
नगर-डगर
रक्षा खरीद प्रक्रिया आफसेट उपबंध
5 फ़रवरी 2015 को 05:51 pm बजे0
केंद्र सरकार की नयी रक्षा खरीद नीति में आफसेट उपबंध की बहुत चर्चा रही. विदेशी रक्षा कंपनियां इसको लेकर कई टीका टिप्पणी कर चुकी हैं. दरअसल नयी रक्षा खरीद नीति में यह प्रावधान है कि अगर भारत सरकार द्वारा किसी विदेशी कंपनी को दिए गए सौदे का मूल्य 300 करोड़ रुपये से अधिक होता है तो उस कंपनी को कुल सौदा मूल्य की 30 प्रतिशत राशि वास भारत में लगानी होगी. यह राशि भारतीय रक्षा, नागर विमानन तथा गृह सुरक्षा कंपनियों में लगाई जा सकती है. विदेशी कंपनियों द्वारा कुल सौदे राशि की तय रकम वापस लगाने की अनिवार्यता को ही आफसेट कहा जा रहा है.