यू

नगर-डगर

यू

1 फ़रवरी 2015 को 04:09 pm बजे0

यू (YU) माइक्रोमैक्‍स इन्‍फोरमेटिक्‍स का नया आनलाइन ब्रांड है. कंपनी के अनुसार यह नयी पीढी का प्रौद्योगिकी ब्रांड है. कंपनी ने इस ब्रांड के तहत पहला स्‍मार्टफोन यूरेका (YUREKA) दिसंबर 2014 में भारतीय बाजार में पेश किया. यूरेका की बिक्री 13 जनवरी 2015 को आनलाइन हुई और इसकी पहली खेप ‘सिर्फ तीन सेकंड’ में ही बिक गई. कंपनी ने इसके लिए साइनोजेन आपरेटिंग सिस्‍टम्‍ा के साथ गठजोड़ किया. कंपनी यू को ऐसे ब्रांड के रूप में प्रचारित कर रही है जो कि कने‍क्‍टेड डिवाइस का माहौल बनाने के लिए आम लोगों यानी डेवल्‍परों आदि के साथ मिलकर काम करेगा. इस ब्रांड के तहत विशिष्‍ट उत्‍पाद पेश करने की योजना है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...