मीनाक्षी थापा

नगर-डगर

मीनाक्षी थापा

10 जून 2015 को 06:17 pm बजे0

मीनाक्षी थापा एक जूनियर आर्टिस्‍ट थी जिसकी उसी के जानकार दो जूनियर आर्टिस्‍टों ने 2012 में हत्‍याकर कर दी. मूल रूप से नेपाल की मीनाक्षी देहरादून में रहती थी और फिल्मों में काम पाने के लिए मुंबई गई. वह मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में नजर आनेवाली थी. वह मार्च में मुंबई के अंबोली इलाके में अपने घर से एक महीने पहले लापता हो गई. पुलिस ने उसकी हत्‍या के आरोप में दो जूनियर आर्टिस्‍टों अमित कुमार जायसवाल और प्रीति एल्विन सुरीन को गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच का कहना है कि मीनाक्षी की गला काटकर हत्या कर दी गई इसके बाद उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर के इलाहाबाद में फेंक दिए गए. उसकी हत्‍या फिल्‍म रीलिज होने से पहले ही हो गई.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...