मिल्टन फ्रीडमैन

नगर-डगर

मिल्टन फ्रीडमैन

5 फ़रवरी 2015 को 09:14 am बजे0

नोबल पुरस्‍कार विजेता अमेरिकी अर्थशास्‍त्री, सांख्यिकीविद व लेखक मिल्‍टन फ्रीडमैन मुक्‍त अर्थव्‍यस्‍था के सबसे अग्रणी पैरोकारों में से एक रहे. फ्रीडमैन ने उपभोग का स्‍थायी आय सिद्धांत सहित अनेक परिभाषाएं दीं. मुद्रा अवस्‍फीति से लड़ने के लिए उनके इस वक्‍तव्‍य का जिक्र कई बार होता है कि ‘हेलीकाप्‍टर से नोटों की बारिश कर भी कीमत अवस्‍फीति से लड़ा जा सकता है.’ फ्रीडमैन को 1976 में अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया. अमेरि‍का के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन व ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर ने इनकी विचारधारा को अपनी नीतियों में प्रमुख स्थान दिया था. 1912 में जन्‍मे फ्रीडमैन का नवंबर 2006 में निधन हुआ.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...