मानसरोवर झील
नगर-डगर
मानसरोवर झील
20 फ़रवरी 2015 को 02:23 pm बजे0
मानसरोवर झील (Lake Manasarovar) दुनिया में ताजा पानी की सबसे ऊंचाई पर स्थित झील है. मानसरोवर झील हिंदू व बौद्ध धर्मावलंबियों में बहुत पवित्र मानी जाती है. यह समुद्रतल से 14,950 फुट की उंचाई पर तिब्बत के पठार पर स्थित है. झील के एक तरफ कैलाश पर्वत है. सतलज नदी यहीं से निकलती है जो पंजाब की पांच नदियों में से एक है. हर साल कैलाश मानसरोवर यात्रा होती है.