भूविज्ञान सलाहकार परिषद

नगर-डगर

भूविज्ञान सलाहकार परिषद

29 जून 2017 को 12:20 am बजे0

भूविज्ञान सलाहकार परिषद (जीएसी) विभिन्‍न विषयों पर खान मंत्रालय को सलाह देती है, जिसमें भूविज्ञान से जुड़े नीतिगत मुद्दे शामिल हैं। जीएसआई के विशेष जोर वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए जीएसआई की भूमिका एवं दिशा से जुड़े मुद्दों पर भी जीएसी आवश्‍यक सलाह खान मंत्रालय को देती है। जीएसी की पांचवीं बैठक 27 जून 2017 को नयी दिल्ली में हुई। इस बैठक में भूगर्भ में छिपे/मौजूद खनिज भंडार के उत्‍खनन की भू-भौतिकीय तकनीकों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...