भारत में पहली डबल डेकर रेलगाड़ी

नगर-डगर

भारत में पहली डबल डेकर रेलगाड़ी

5 फ़रवरी 2015 को 05:13 pm बजे0

रेलवे की पहली डबल डेकर रेलगाड़ी एक ‘कंटेनर ट्रेन‘ थी जो जयपुर में कनकपुरा स्थित अन्तर्देशीय कंटेनर डिपो से पिपावाव पोर्ट के बीच चली. पहली डबल स्टैक कंटेनर रेलगाड़ी 23 मार्च, 2006 को जयपुर स्टेशन से रवाना हुई. दरअसल रेलवे ने मौजूदा बुनियादी ढाँचे में ही राजस्व प्राप्तियां बढ़ाने के लिए इन दो मंजिली (डबल डेकर) रेलगाडि़यों की परियोजना बनाई.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...