भारत की छठी जीत
भारत की छठी जीत
विश्व कप 2015 के 39वें लीग मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया. यह विश्वकप 2015 में भारत की लगातार छठी जीत तथा विश्वकप मैचों में लगातार दसवीं जीत रही जो कि एक रिकार्ड है. इस जीत के साथ ही तय हो गया कि क्वार्टरफाइनल में उसका मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा जो कि पहली बार विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में पहंची. विश्वकप के सभी मैचों का ब्यौरा यहां पढ़ें. पूल बी का यह मैच आकलैंड में 14 मार्च को खेला गया.इस मैच में भारत ने टास जीता और पहले जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने एक समय तीन विकेट 33 रन पर ही गंवा दिए थे. लेकिन ब्रेंडन टेलर ने इसके बाद कुछ अन्य बल्लेबाजों के साथ जमकर बल्लेबाजी की. टेलर ने 110 गेंद में 15 चौकों व पांच छक्कों की मदद से 138 रन बनाए. इनमें से अंतिम 70 रन तो केवल 29 गेंदों में ही बने. ब्रेंडन टेलर ने विलियम्स के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन तथा क्रेग इरविन के साथ पांचवें विकेट के लिए 109 रन जोड़े.जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में 48.5 ओवर में कुल 287 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी, उमेश यादव व मोहित शर्मा ने तीन तीन विकेट लिए. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी कोई अच्छी नहीं रही और उसने 287 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट 92 रन पर ही गंवा दिए. रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली व अंजिक्य रहाने पैवेलियन लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद रैना व कप्तान महेंद्र धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 196 रन जोड़कर भारत को जीत तक पहुंचाया. सुरेश रैना ने नाबाद 110 रन व कप्तान महेंद्र धोनी के नाबाद 85 रन रन बनाए और यह मैच छह विकेट से जीत लिया. तिनाशे पानयानगारा ने दो विकेट लिए. सुरेश रैना मैन आफ द मैच रहे.