ब्रोमांस
नगर-डगर
ब्रोमांस
3 फ़रवरी 2015 को 08:41 am बजे0
यानी दो पुरूषों के बीच गहरी छनने वाली दोस्ती या रोमांस. यानी ‘आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं’ जैसा जैसा कुछ मामला. यह पॉप कल्चर का शब्द है जिसका अर्थ दो आदमियों के बीच गहरी दोस्ती होता है. ऐसी दोस्ती जो मानसिक स्तर पर हो यानी जिनमें यौन संबंध न हो. यह ब्रदर (bro) और रोमांस (romance) का मिला हुआ रूप है जो 2004 में पहली बार सुनने में आया था.