ब्रेंडन टेलर, 121 रन
ब्रेंडन टेलर, 121 रन
विश्व कप के 30वें लीग मैच में जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने 121 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि इस रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे की पांच रन से हार हुई. विश्वकप के शतकवीरों की सूची यहां पढें. इस मैच में एक समय जिम्बाब्वे के चार विकेट 74 रन पर गिर चुके थे. इसके बाद टेलर व सीन विलियम्स ने मैच में जिम्बाब्वे की वापसी कराई. टेलर ने 91 गेंद में 11 चौकों व चार छक्कों की मदद से 121 रन बनाए. वे विश्व कप में शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के पहले कप्तान हो गए. लेकिन यह शतक हारे हुए मैच में रहा. इस लिहाज से वह दूसरे कप्तान हैं जिन्होंने ऐसे मैच में शतक लगाया जिसमें उनकी टीम की हार हुई. इससे पहले 2011 के विश्वकप में रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ भी शतक लगाया था और टीम आ गई थी. विवादास्पद आउट होने से पहले 96 रन का योगदान किया. इस मैच में दो ही शतक लगे और दो ही बल्लेबाज ‘नर्वस नाइंटीज’ का शिकार हुए.