ब्राउनफील्‍ड इन्‍वेस्‍टमेंट

नगर-डगर

ब्राउनफील्‍ड इन्‍वेस्‍टमेंट

4 फ़रवरी 2015 को 01:25 pm बजे0

जब कोई कंपनी नया उत्‍पादन शुरू करने के लिए किसी मौजूदा उत्‍पादन इकाई को खरीदती है या लीज पर लेती है तो इसे उस कंपनी का ब्राउनफील्‍ड इन्‍वेस्‍टमेंट कहा जाता है. देश में आमतौर पर प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई के लिए यह तरीका अपनाया जाता है और ऐसा निवेश सरकार की मंजूरी से ही किया जा सकता है. इसका विकल्‍प ग्रीनफील्‍ड निवेश है जिसमें नया कारखाना खड़ा किया जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...