बुंगा बुंगा

नगर-डगर

बुंगा बुंगा

25 अप्रैल 2017 को 01:34 am बजे0

बुंगा बुंगा (bunga bunga) शब्‍द का इस्‍तेमाल इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की ओर से आयोजित की जाने वाली पार्टी के बारे में किया जाता है. इस तरह की पार्टी में आयोजक यौन संबंध बनाने के लिए बहुत सी सुंदरियों को आमंत्रित करता है. यह अलग बात है कि इस तरह पार्टिंयां बर्लुस्‍कोनी, उनकी पार्टी व अंतत: समूचे देश पर बहुत भारी पड़ीं और बर्लुस्‍कोनी को जाना पड़ा.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...