बिबेक देबराय

नगर-डगर

बिबेक देबराय

17 फ़रवरी 2015 को 02:22 am बजे0

प्रतिष्ठित अर्थशासत्री बिबेक देबराय (Bibek Debroy) इस समय नीति आयोग के सदस्य हैं. देबराय का जन्‍म 25 जनवरी, 1955 को हुआ था. उनकी शिक्षा ​दीक्षा प्रेजीडेंसी कालेज, दिल्ली स्कूल आफ इकनामिक्स व ट्रीनटी कालेज, कैंब्रिज में हुई. देबराय ने आर्थिक विषयों पर अनेक पुस्‍तकें और लेख लिखे हैं. उन्‍होंने हिंदू महाकाव्‍य महाभारत का अंग्रेजी में अनुवाद भी किया है. यह दस खंडों में उपलब्ध है. उन्हें 2015 में पद्मश्री प्रदान किया गया. देबराय ने 21 जनवरी 2015 को योजना आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला. इससे पहले वे देबरॉय नीति अनुसंधान केंद्र, नई दिल्‍ली में प्रोफेसर थे. उन्‍होंने राजीव गांधी समकालीन अध्‍ययन केंद्र के निदेशक, केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय में सलाहकार और रेल पुर्ननिर्माण उच्‍च समिति के अध्‍यक्ष के रूप में भी काम किया है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...