बारहवीं पंचवर्षीय योजना

नगर-डगर

बारहवीं पंचवर्षीय योजना

8 फ़रवरी 2015 को 01:00 am बजे0

यह मौजूदा यानी इस समय चल रही पंचवर्षीय योजना है. यह योजना एक अप्रैल 2012 से शुरू हुई है. योजना की अवधि 31 मार्च 2017 तक होगी. सरकार इस योजना अवधि में विशेषकर देश में बुनियादी ढांचे में आमूल चूल परिवर्तन लाकर उसे विश्‍व‍स्‍तरीय बनाना चाहती है. देश के ढांचागत क्षेत्र में 1,000 अरब डालर के निवेश का लक्ष्‍य रखा गया है. योजना में नौ प्रतिशत से अधिक औसत वृद्धि दर का लक्ष्‍य है तो समग्र व समावेशी विकास पर जोर दिया जाएगा.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...