फ्रेंच ओपन का पोस्‍टर

नगर-डगर

फ्रेंच ओपन का पोस्‍टर

5 फ़रवरी 2015 को 09:43 am बजे0

फ्रेंच ओपन के पोस्‍टर (french open poster) को इस प्रतियोगिता की शुरुआत का सूचक माना जाता है. पेरिस ही नहीं यूरोप के कई बड़े शहरों में इस पोस्टर को जगह-जगह लगाया जाता है. बस अड्डों से लेकर मेट्रो स्‍टेशन तथा टी शर्ट आदि पर इसे छापा जाता है. यह हर साल एक तरह से फ्रेंच ओपन के लोगो की तरह काम करता है. फ़्रेंच ओपन के पोस्टर बनाने की परंपरा 1980 में शुरु हुई और तब से कई जाने-माने यूरोपीय चित्रकार ये काम करते आ रहे हैं. पेरिस में एक गैलरी है जो फ्रेंच आयोजकों को चित्रकार सुझाती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...