फार्मिंग द स्ट्राइक

नगर-डगर

फार्मिंग द स्ट्राइक

13 फ़रवरी 2015 को 01:16 am बजे0

फार्मिंग द स्ट्राइक (farming the strike) यानी साथी बल्लेबाज को बचाना. कोई बल्लेबाज जब अपने कम क्षमतावान साथी बल्लेबाज को अधिक गेंदबाजी का सामना करने से बचाता है. इसके लिये वह अमूमन प्रत्येक ओवर की आखिरी गेंदों पर रन लेने की कोशिश करता है. इसके लिये फार्मिंग द स्ट्राइक कहा जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...