प्रधानमंत्री मोदी सूरतगढ़ में
नगर-डगर
प्रधानमंत्री मोदी सूरतगढ़ में
20 फ़रवरी 2015 को 05:34 am बजे0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी 2015 को राजस्थान के शहर सूरतगढ़ में थे. उन्होंने वहां के रामलीला मैदान में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत की. इस योजना का उद्देश्य अगले तीन साल में 14 करोड़ से अधिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना है. यानी हर किसान को एक मृदा स्वास्थ्य कार्ड देना है. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, राज्यवर्धन राठौड़, निहाल चंद, सांवरमल, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे. पहली बार इतने बड़े नेता इस शहर में एक साथ थे. सूरतगढ़ अपनी सैन्य छावनी के अलावा ताप बिजलीघर के लिए भी जाना जाता है.