प्रथम श्रेणी क्रिकेट

नगर-डगर

प्रथम श्रेणी क्रिकेट

12 फ़रवरी 2015 को 05:39 pm बजे0

प्रथम श्रेणी क्रिकेट (first class cricket) यानी काउंटी, राज्य, क्षेत्र या टेस्ट खेलने वाले देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली किसी टीम का तीन दिन से अधिक का मैच. ऐसा मैच जो क्रिकेट के नियमों के हिसाब से खेला जाए लेकिन उसकी अवधि कम से कम तीन दिन की होनी चाहिए. इसे फर्स्‍ट क्‍लास या प्रथम श्रेणी का क्रिकेट कहा जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...