पीटी उषा

नगर-डगर

पीटी उषा

11 फ़रवरी 2015 को 12:31 am बजे0

पिलावुल कंदी थेक्‍कम‍परिपले यानी पीटी उषा (Pilavullakandi Thekkeparambil Usha) भारत की प्रमुख महिला धावक रहीं. इन्‍हें पायोली एक्‍सप्रेस तथा उड़नपरी के नाम से भी जाना जाता है. वे 27 जून 1964 को पायोली, कोझिकोड में जन्‍मीं. वे ओलंपिक के लिए क्‍वालीफाइ करने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उन्‍हें अर्जुन अवार्ड व पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...